इंतजार समाप्त : रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य फिर शुरू

काशीपुर। शहरवासियों को सुविधा देने के बजाय समस्या बने रेलवे ओवरब्रिज का छह साल से भी ज्यादा समय से काम पूरा नहीं हो सका है। अधूरा पड़ा निर्माण कार्य लंबे इंतजार के बाद सोमवार शाम को शुरू हुआ। इस पुल के अधूरे निर्माण को लेकर लंबे समय से लोग परेशान हैं और भाजपा व कांग्रेस के बीच राजनीतिक जंग भी छिड़ी हुई है। मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और कम मजदूर लगाए जाने पर नाराजगी जताई। वर्ष 2017 में बाजपुर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। दावा किया था कि दो साल में यह ओवरब्रिज पूरा हो जाएगा। छह साल बाद भी पुल अधूरा पड़ा है जिसकी वजह से न केवल काशीपुर बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य कर रही कंपनी दीपक बिल्डर और उसकी सहयोगी एजेंसियों ने सोमवार को रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू कर दिया। मंगलवार सुबह एसडीएम अभय प्रताप सिंह निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य में कंपनी की ओर से कम संख्या में मजदूर लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मौके पर मिले रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अवर अभियंताओं को पूरा काम अपनी निगरानी में ही कराने तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि संबंधित एजेंसी को पुल का निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि अब काम शुरू हो गया है उम्मीद है कि जल्दी ही रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा करने के बाद खोल दिया जाएगा। इससे लोगों को भारी राहत मिलेगी।