Wed. Apr 30th, 2025

15 फरवरी तक हो जाए निवेश के अधिक से अधिक प्रस्तावों की ग्राउंडिंग, सीएम धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चाधिकारियों को 15 फरवरी तक निवेश के लिए आए अधिक से अधिक एमओयू प्रस्ताव की ग्राउंडिंग करने के निर्देश दिए। निवेश करारों के तहत कितना रोजगार मिलेगा और पहाड़ में कितने उद्योग स्थापित होंगे, इस बारे में मुख्यमंत्री ने अलग से रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी उद्योग लगेंगे, वे अपनी आपूर्ति श्रृंखला में उत्तराखंड स्थानीय उत्पादों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए हुए एमओयू को धरातल पर उतारना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मुख्य सचिव को हर हफ्ते प्रगति की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह हर महीने स्वयं समीक्षा करेंगे। मंगलवार को सचिवालय में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए एमओयू के ग्राउंडिंग की समीक्षा की। निवेश प्रस्तावों में इकोलॉजी तथा इकोनॉमी के समन्वय के साथ युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

बैठक में बताया गया कि निवेशक सम्मेलन में विभिन्न विभागों से संबंधित 3.56 लाख करोड़ के 1779 एमओयू हुए। इनमें ऊर्जा के क्षेत्र में 1.03 लाख करोड़ के 157 तथा उद्योग विभाग से संबंधित 78 लाख करोड़ के 658 करार हैं। राज्य में निवेशकों की सुविधा के लिये उत्तरांड सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्वेस्टमेंट, र्स्टाट अप एंड एंटरप्रेन्योरशिप (यूके स्पाइस) का गठन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम ने वेड इन उत्तराखंड और प्रकृति, संस्कृति और विरासत के साथ आगे बढ़ने का मंत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन के लिए हम सबके प्रयासों को हर क्षेत्र में सराहा गया है। अब हम सबका दायित्व है कि इन्हें राज्य हित में जमीनी हकीकत में बदला जाए। उन्होंने सभी के सुझावों को ताकत बताकर इसे अवसर में बदलने की भी अपेक्षा की। राज्य हित से जुड़े प्रस्तावों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

सौर ऊर्जा क्षेत्र नीति से युवाओं को जोड़ें

सीएम ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश प्रस्तावों पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने सौर ऊर्जा नीति के तहत अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे लिये छोटे निवेशक भी महत्वपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से मानवीयता तथा शिष्टता के साथ देवभूमि के आचरण के अनुकूल व्यवहार पर भी ध्यान देने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *