15 फरवरी तक हो जाए निवेश के अधिक से अधिक प्रस्तावों की ग्राउंडिंग, सीएम धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चाधिकारियों को 15 फरवरी तक निवेश के लिए आए अधिक से अधिक एमओयू प्रस्ताव की ग्राउंडिंग करने के निर्देश दिए। निवेश करारों के तहत कितना रोजगार मिलेगा और पहाड़ में कितने उद्योग स्थापित होंगे, इस बारे में मुख्यमंत्री ने अलग से रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी उद्योग लगेंगे, वे अपनी आपूर्ति श्रृंखला में उत्तराखंड स्थानीय उत्पादों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए हुए एमओयू को धरातल पर उतारना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मुख्य सचिव को हर हफ्ते प्रगति की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह हर महीने स्वयं समीक्षा करेंगे। मंगलवार को सचिवालय में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए एमओयू के ग्राउंडिंग की समीक्षा की। निवेश प्रस्तावों में इकोलॉजी तथा इकोनॉमी के समन्वय के साथ युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।