जिसोऊ घराना ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच में टीम को कई खामियां मिली हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत में योजनाओं की जांच के लिए एसडीएम हरगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। टीम में पंचायती राज विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, मनरेगा और ब्लॉक के अधिकारी शामिल हैं। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में 35 योजनाओं में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। मामला उच्च न्यायालय में पहुंचने के बाद प्रशासन हरकत में आया था। एसडीएम हरगिरी गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने मेरा गांव मेरी सड़क के तहत निर्मित सडक, गांव का खड़ंजा, सुरक्षा दीवारें, तारजाल, बमाड खड में गूल निर्माण व अन्य मनरेगा कार्य समेत 35 योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। बताया कि कुछ विकास कार्यों में खामियां पाई गई हैं। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत की जाएगी। अभी तीन योजनाओं की जांच शेष रह गई है। उन्होंने बताया कि तीनों योजनाओं की जांच भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। जांच टीम में डीपीआरओ बिधा सिंह, वीपीडीओ प्रदीप कुमार, अवर अभियंता ग्रामीण विभाग नीरज कुमार, वीडीओ मोनिका, जेई मनरेगा स्वराज सिंह आदि शामिल हैं।