कोहरा और पाले ने बढ़ाई ठंड, ठिठुरते रहे लोग
अल्मोड़ा। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचाव को लोगों ने अलाव, हीटर, ब्लोअर का सहारा लिया। सुबह के समय पाला गिरने से हरी सब्जियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। रविवार की सुबह को कोसी, विश्वनाथ समेत अन्य घाटा वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। सुबह के समय पाला भी पड़ा। जिससे कड़ाके की ठंड रही। दिन में एक बार फिर मौसम ने करवट ली और बादल छा गए। जिससे धूप के दर्शन नहीं हुए। हालांकि बाद भी बादल छटने के बाद मौसम खुल गया और धूप निकल आई। इससे लोगों को राहत मिली। इधर, पालाग्रस्त आरतोला-नैनी-जागेश्वर आदि सड़कों में चूना, नमक छिड़काव किया गया