उद्यमिता योजना के संबंध में किया जागरूक
काशीपुर। राधेहरि डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को उद्यमशीलता का विकास, नवाचार, उद्यम में संभावनाएं और स्थानीय समस्याओं का समाधान आदि की जानकारी दी गई। शनिवार को राधे हरि राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विनोद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय में कार्यरत अन्य प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं को उद्यमशीलता, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता की संभावनाएं और देवभूमि उद्यमिता योजना का महाविद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन के संबंध में अवगत करना है। उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं के पास -परंपरागत रोजगार के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। डॉ. केसी जोशी ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के अगले चरण में 28 व 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले बूट कैंप में चयनित छात्र-छात्राओं के उद्यम संबंधी विचारों को चयनित कर प्रस्तावित मेगा स्टार्ट अप में भेजा जाएगा। छात्रों को राज्य स्तरीय प्लेटफार्म मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों को वित्तीय शिक्षा कम्युनिकेशन स्किल स्थानीय संभावनाएं आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। वहां पर डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. अमादुद्दीन अहमद, डॉ. मीना शर्मा, डॉ. पुनीता कुशवाहा, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. प्रणवीर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।