Mon. Apr 28th, 2025

113 लोगों को मिला उज्जवला योजना में घरेलू गैस कनेक्शन

धौलपुर| विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित पात्र लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिसमें उज्ज्वला योजना से वंचित पात्र लोगों को न केवल मौके पर ही निशुल्क कनेक्शन देकर लाभान्वित किया जा रहा है, बल्कि गरीब और बेसहारा लोगों से आवेदन लेकर निशुल्क गैस कनेक्शन भी जारी किए जा रहे है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी के प्रभारी ने बताया कि जिले में संकल्प यात्रा के शुरू होने से अब तक 113 लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन जारी किए गए है। वहीं 803 नए कनेक्शन के लिए आवेदन लिए गए हैं। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शिविरों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अन्तर्गत पात्र लोगों की श्रेणियां और आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूचना भी जिले में प्रत्येक शिविर में प्रदर्शित की जा रही है। जिला रसद अधिकारी गजेंद्र बाबू शर्मा ने बताया कि शिविरों में निशुल्क गैस कनेक्शन जारी करना, नए कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त करना, ई-केवाईसी कराना,फोन नंबर एवं बैंक खाता संबंधी समस्त कार्य मौके पर ही किए जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *