पौड़ी : पुलिस को मिली स्मार्ट एंड इंटेलीजेंट कमांड एंड कंट्रोल रूम की सौगात
जनपद पौड़ी पुलिस को वर्ष 2023 में स्मार्ट एंड इंटेलीजेंट कमांड एंड कंट्रोल रूम की सौगात मिली। इस कंट्रोल रूम से कोतवाली श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार व थाना लक्ष्मणझूला में लगे 48 नए सीसीटीवी कैमरों सहित 70 अन्य कैमरों से यातायात व अपराध नियंत्रण पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा कोतवाली श्रीनगर में पुलिस को तीन आवासीय भवन, कोतवाली पौड़ी, कोटद्वार व लक्ष्मणझूला में बैरक भी अपग्रेड हुई हैं जबकि दुधारखाल चौकी को नया प्रशासनिक भवन मिला है। पौड़ी पुलिस को वर्ष 2023 अनेक सौगात देकर जा रहा है। कोतवाली श्रीनगर को टाइप-2 के तीन आवासीय भवन मिले हैं जिनमें 16 फ्लैट हैं। भवनों का निर्माण 3 करोड़ 27 लाख 36 हजार की लागत से हुआ। वहीं पुलिस चौकी दुधारखाल में 98 लाख 87 हजार की लागत से नया प्रशासनिक भवन बना है। पुलिस लाइन में 57 लाख 31 हजार की लागत से नया स्मार्ट एंड इंटेलीजेंट कमांड एंड कंट्रोल रूम बना है। एसएसपी श्वेता चौबे का कहना है कि पौड़ी पुलिस ने ढांचागत विकास, स्मार्ट पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण के साथ ही जन जागरूकता की दिशा में काम किया। पुलिस को 2023 में जहां कई सौगातें मिलीं वहीं आने वाले साल में कई उम्मीदें भी हैं।