फुटबाल : हरिद्वार और नैनीताल ने मुकाबले जीते
रुद्रपुर। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ पांचवें दिन बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई हैं। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा और निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने खिलाड़ियों को खेलकूद कार्यक्रम की जानकारी दी। मंगलवार को बालक वर्ग के नौ मुकाबले खेले गए। अंडर 14 वर्ग में पौड़ी ने बागेश्वर को 9-0 से और नैनीताल ने अल्मोड़ा को 8-0 से शिकस्त देकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर 19 वर्ग बालक वर्ग में अल्मोड़ा ने बागेश्वर को 5-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। रुद्रप्रयाग ने टिहरी को 5-0 और हरिद्वार ने पौड़ी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर अगले राउंड में अपनी जगह सुनिश्चित की। अंडर 17 वर्ग में सर्वाधिक चार मुकाबले खेले गए। शुरुआती दो मुकाबलों में हरिद्वार ने अल्मोड़ा को 3-1 से और चमोली ने ऊधमसिंह नगर को 2-1 से पराजित किया। अंतिम दो मैचों में बागेश्वर ने उत्तरकाशी को 2-1 से और पौड़ी ने रुद्रप्रयाग को 1-0 से हराकर अगले राउंड में अपनी जगह बनाई।