डेढ़ करोड़ से तैयार होगा टाउन प्लान
रुद्रपुर। किच्छा के प्राग फार्म में जमरानी बांध प्रभावितों को बसाने की कवायद की जा रही है। इसके तहत टाउन प्लानिंग का कार्य किया जाएगा और डेढ़ करोड़ रुपये से टाउन प्लान बनाने के साथ ही डीपीआर तैयार की जाएगी। 75 करोड़ की लागत से प्राग फार्म में प्रभावितों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। दरअसल प्राग फार्म (गडरियाबाग) में 300 एकड़ जमीन पर जमरानी प्रभावितों को बसाया जाना है। इसके लिए राजस्व विभाग ने सिंचाई विभाग को हस्तांतरित कर दी है। बांध के डूब क्षेत्र में आ रहे छह गांवों को 1268 परिवार विस्थापन की जद में आ रहे हैं। प्रथम श्रेणी में शामिल 213 परिवारों को पुनर्वास स्थल पर एक एकड़ कृषि भूमि और 200 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड दिया जाएगा। द्वितीय श्रेणी में शामिल 822 परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा तृतीय श्रेणी के 233 प्रभावितों को 50 वर्ग मीटर के भूखंड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलेगा। प्राग फार्म में जमरानी प्रभावितों के लिए सड़क, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीवर लाइन, बिजली, पानी, पार्क, खेल मैदान, पशु चिकित्सालय, सामुदायिक केंद्र आदि सुविधाएं दी जाएंगी।
चीफ टाउन प्लानर के माध्यम से योजना बनाई जा रही है। टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही गतिमान है। टाउन प्लान के साथ ही डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके तहत पुनर्वास स्थल पर प्रभावितों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास का खाका तैयार किया जाएगा।
हिमांशु पंत, परियोजना प्रबंधक, जमरानी बांध परियोजना