आत्मनिर्भर भारत में विद्यार्थियों की भूमिका अहम : कुलपति

पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने परिसर में स्थित सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की होम मैनेजमेंट प्रयोगशाला का स्वावलंबन केंद्र के रूप में उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें अपनी पूरी क्षमता से नवोन्मेषी प्रयोग और वैचारिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान और कौशल संवर्धन से विद्यार्थियों में उद्यमी दृष्टिकोण विकसित किया जा सकता है और उन्हें स्वयं के व्यवसाय के लिए प्रेरित कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग सुनिश्चित करना भी शिक्षण संस्थाओं का दायित्व है। समन्वयक डॉ. छाया शुक्ला के नेतृत्व में ’उपभोक्ता सशक्तिकरण’ विषय पर महाविद्यालय के द्वितीय वर्षीय विद्यार्थियों ने फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर एजुकेशन कोर्स के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन भी किया। जिसमें उपभोक्ता के अधिकार, मानक चिह्न, विभिन्न प्रकार की असली एवं नकली वस्तुओं की पहचान, फ्रॉड होने पर विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली शिकायत की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। यहां कुलसचिव डॉ. केपी रावेरकर, डॉ. एसके कश्यप, डॉ. अलकनंदा अशोक, डॉ. अल्का गोयल, डॉ. जितेंद्र क्वात्रा, डॉ. जेपी जायसवाल, डॉ. मालविका दास, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. शिवा प्रसाद आदि मौजूद रहे। संवाद