काशीपुर में होने लगा उद्योगों का विस्तार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें कब और कैसे
पिछले दिनों देहरादून में आयोजित किए गए इन्वेस्टर्स समिट में आए प्रस्ताव धरातल पर उतरना शुरू हो गए हैं। काशीपुर औद्योगिक क्षेत्र में करीब 40 फैक्टरी की स्थापना होना तय हो चुका है। इनमें जाने मानें ग्रुप आईटीसी, श्री भगवती ऑर्गेनिक्स, नैनी पेपर मिल, जिंदल पॉलीप्लास्ट समेत कई ग्रुप शामिल हैं। अधिकतर फैक्टरी ऐसी हैं जिनके उद्योग पहले से लगे हुए हैं और उनका विस्तार कर रहे हैं। ऐसी दस से अधिक कंपनियों ने अपने परिसर में काम भी शुरू कर दिया है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि करीब पचास से ज्यादा कंपनियों के निवेश के प्रस्ताव उद्योग केंद्र के माध्यम से आए हुए हैं। कुछ बड़े समूहों ने दिल्ली में भी अपने प्रस्ताव दिए हुए हैं। काशीपुर क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुए प्रस्ताव का अध्ययन कर कंपनियों को जमीन आवंटन तथा विस्तार करने संबंधी प्रक्रिया शुरू होने लगी है। एक वर्ष के अंदर अधिकतर कार्य पूरे हो जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इन कंपनियों के अस्तित्व में आने से रोजगार मिलेगा और क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी।