राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ : ऊधमसिंह नगर और नैनीताल ने जीते अपने मुकाबले
रुद्रपुर। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में बालक वर्ग की फुटबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मनोज सरकार स्टेडियम में तीन वर्गो में कुल नौ मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला अंडर 14 वर्ग में उत्तरकाशी और पौड़ी के बीच हुआ। उत्तरकाशी ने पौड़ी को 5-0 से हराकर पराजित किया।
नैनीताल ने हरिद्वार को 2-0 से और ऊधमसिंह नगर ने हरिद्वार को 3-0 से शिकस्त देकर अगले राउंड में जगह बनाई। अंडर 17 वर्ग में खेले गए मुकाबलों में चमोली ने बागेश्वर को 3-0 से हराया। रूद्रप्रयाग ने पिथौरागढ़ को 2-0 से और नैनीताल ने टिहरी को 1-0 से पराजित किया। अंडर 19 में ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 3-0 से पराजित किया। नैनीताल ने अपने दूसरे मुुकाबले में देहरादून को 2-0 से शिकस्त दी। अंतिम मैच में पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को 5-4 से हराया। प्रतियोगिता में निर्णायक लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र भाकुनी, दिनेश कुमार, मिनती विश्वास, संतोष टम्टा, सतनाम ने निभाई।