डलहौजी में हजारों पर्यटक करेंगे नए साल का स्वागत, देश-विदेश से पहुंचे हजारों पर्यटक
डलहौजी। पर्यटन नगरी डलहौजी नववर्ष के स्वागत के लिए तैयार है। यहां के होटलों में नववर्ष का स्वागत व जश्न मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। डलहौजी में 31 दिसंबर को हजारों पर्यक नववर्ष का स्वागत करेंगे। हर वर्ष डलहौजी में नववर्ष का स्वागत करने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। उनके मनोरंजन के लिए होटल संचालक विशेष प्रबंध करते हैं।
इस वर्ष भी नववर्ष का स्वागत करने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटकों ने होटलों में अग्रिम बुकिंग करवाई है। इससे होटलों में आक्यूपेंसी 90 प्रतिशत हो चुकी है। रविवार को यह आंकड़ा शत प्रतिशत होगा। काफी संख्या में पर्यटक आने से डलहौजी शहर में रौनक बढ़ गई है। पर्यटन स्थलों में घूमने के साथ पर्यटक डलहौजी के बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी ले रहे हैं। 31 दिसंबर को डलहौजी पर्यटकों से पूरी तरह पैक रहेगी।
31 दिसंबर को सायं डलहौजी के प्रमुख होटलों में होने वाली पार्टियों के लिए विशेष तैयारी की गई है। पार्टी दौरान पर्यटक कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। पर्यटकों के लिए होटल संचालकों की ओर से बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर, मिस्टर एंड मिस न्यू ईयर सहित कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को होटल संचालकों की ओर से कई तरह के आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इस संबंध में होटल संचालक अपनी वेबसाइट पर भी प्रचार कर रहे हैं। होटल संचालक पर्यटकों को पुरस्कार के तौर पर मनाली, कसौली व शिमला आदि पर्यटक स्थलों के होटलों में ठहराव के गिफ्ट वाउचर आदि भी दे सकते हैं।
मिनी स्विट्जरलैंड खजियार में नववर्ष का जश्न मनाया जाएगा। यहां पर भी होटल करीब 70 प्रतिशत पैक हो चुके हैं। खजियार के होटल संचालकों ने नववर्ष का स्वागत व जश्न पर्यटकों के लिए यादगार बनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर डलहौजी के होटलों में पार्टियों के लिए दो हजार से पांच हजार तक के आकर्षक पैकेज पर्यटकों को दिए जा रहे हैं। इसमें डीजे पार्टी सहित अनलिमिटेड फूड व ड्रिंक्स शामिल है।
डलहौजी के गांधी चौक, सुभाष चौक व बस स्टैंड के समीप पार्किंग स्थल में वाहन खड़े होंगे। कई स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने के लिए यलो लाइन एरिया भी चिन्हित किए गए हैं। 31 दिसंबर को डलहौजी में होटल पूरी तरह पैक होने पर पर्यटक बनीखेत, बाथरी, देवीदेहरा, बोंखरी मोड़ आदि क्षेत्रों के होटलों में भी रात्रि ठहराव कर सकते हैं।