Sat. Nov 2nd, 2024

PNB SO 2020:पंजाब नेशनल बैंक ने SO परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, 535 पदों पर भर्ती के लिए 22 नवंबर को हुई थी परीक्षा

पंजाब नेशनल बैंक ने PNB SO परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in के अपना जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SO पद के लिए भर्ती बैंक ने यह परीक्षा 22 नवंबर, 2020 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी।

कुल 535 पदों पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 535 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स के लिए PNB SO इंटरव्यू के कॉल लेटर्स 18 जनवरी 2021 को जारी किए जाएंगे।

इंटरव्यू और परीक्षा के आधार पर होगी सिलेक्शन

इंटरव्यू में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को डीवी राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। सभी राउंड्स को सफलतापूर्वक पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही फाइनल माना जाएगा। इंटरव्यू के कुल 35 अंक को होगा, जिसे पास करने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। हालांकि फाइनल स्कोर मेन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर बनेगा और कैंडिडेट का चयन भी उसी टोटल स्कोर के आधार पर होगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट –

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
  • होमपेज पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स लिस्ट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट निकालकर रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *