50 को नोटिस जारी, शिविर में अनियमिता बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
धौलपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ई-केवाईसी कर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिस कार्य में लापरवाही बरतने पर 50 आशा सहयोगिनियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से 5 की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
जिलेभर में लगाई जा रहे भारत संकल्प यात्रा शिविर का जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर के निर्देश पर इन शिविरों में आने वाले आमजन के ई-केवाईसी कार्य में उदासीनता तथा लापरवाही बरतने पर पांच आशा सहयोगिनियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जिनमें ब्लॉक धौलपुर की एक, सैंपऊ की एक, बाड़ी की दो तथा बसेड़ी की एक आशा सहयोगिनी की सेवाएं समाप्त की गई है। इनके साथ ही अन्य 50 आशा सहयोगिनियों को नोटिस जारी किए गए है।
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को ई-केवाईसी कार्य में प्रगति लाने हेतु दिशा निर्देश दिए है। जिनके साथ ही अन्य आशा सहयोगिनियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर उनकी भी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए है।