मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 26 छात्र-छात्राओं का चयन
काशीपुर। मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना जूनियर स्तर 2023-24 के लिए काशीपुर के विभिन्न स्कूलों के 26 छात्र-छात्राओं का चयन हो गया है। सबसे अधिक पं. जीबी पंत इंटर कॉलेज के सात छात्र चयनित हुए हैं। विद्यार्थियों को प्रति माह 600 रुपये छात्रवृत्ति के लिए मुहैया होंगे। 30 अक्तूबर 2023 को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना जूनियर स्तर के लिए पहली बार परीक्षा का आयोजन किया गया। जीजीआईसी काशीपुर में 211 और किसान इंटर कॉलेज में 44 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में कक्षा छह के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। मंगलवार को इसका परिणाम घोषित किया गया।
इनका हुआ चयन
अलीजा, अनमोल, अंश, अश्विन, गुंजन, हर्ष गौतम, कशिश, खुशी, कृष्ण रावत, लक्षिता शर्मा, नैंसी, निशा, प्रियंका, रश्मि, रिहान खान, साजिद हुसैन, शौर्य भारती, शिफा, शिवम, सृष्टि, विशु, हरीश जोशी, मयंक, सुशील, विनय, वर्षा।
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना परीक्षा पहली बार हुई। ब्लॉक के 255 में 26 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जीबी पंत प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक की तरह ही अन्य प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को 600 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति मिलेगी।
आरएस नेगी, बीईओ, काशीपुर