एएलएमटी व डीएलएमटी को दिया जाएगा प्रशिक्षण
पौड़ी। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव में तैनात एएलएमटी व डीएलएमटी को नामांकन, नामावली, पोस्टल बैलेट सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एएलएमटी (एसेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर) व डीएलएमटी (डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर) को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी राजेंद्र अधिकारी ने बताया कि आगामी 5 व 6 जनवरी को एएलएमटी (एसेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर) व डीएलएमटी (डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर) का दो दिवसीय प्रशिक्षण संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में होगा। जिले में 120 एएलएमटी और 20 डीएलएमटी तैनात किए गए हैं। बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी डाॅ. आशीष चौहान के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ-श्रीकोट के बीएससी नर्सिंग के 135 छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता नामावली सूची में दर्ज कर लिया गया है।