स्पेनिश सुपर कप फाइनल:मेसी को 753 मैच के क्लब करियर में पहली बार रेड कार्ड मिला, एथलेटिक बिल्बाओ ने बार्सिलोना को 3-2 से हराया
बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी को रविवार को स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में रेड कार्ड दिखाया गया। यह उनके 753 मैचों के क्लब करियर का पहला रेड कार्ड रहा। इसके साथ ही मेसी की टीम बार्सिलोना को भी स्पेनिश सुपर कप फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।
एक्स्ट्रा टाइम में बौखलाए मेसी
रविवार देर रात हुआ यह मैच में मैच एक्सट्रा टाइम में गया था। एक्स्ट्रा टाइम के दौरान मेसी को एथलेटिक के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए रेड कार्ड दिखाया गया। बार्सिलोना से खेलते हुए मेसी का यह पहला रेड कार्ड है। जबकि अर्जेंटीना से खेलते हुए उन्हें 2005 और 2019 में 2 रेड कार्ड मिल चुके हैं।
काउंटर अटैक के दौरान एसियर ने मेसी को चैलेंज किया
इसके बाद टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। मेसी के काउंटर अटैक के दौरान एसियर ने उन्हें चैलेंज किया। इस पर मेसी झल्ला गए और उन्होंने एसियर के पीठ पर हाथ से मार दिया। इसके बाद रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखाया।
बार्सिलोना के लिए ग्रीजमान ने 2 गोल दागे
इससे पहले एंटोनी ग्रीजमान ने 40वें मिनट में बार्सिलोना के लिए पहला गोल दागा। इसके 2 मिनट बाद ही एथलेटिक के ऑस्कर डी मार्कोस ने गोल दाग स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। ग्रीजमान ने इसके बाद 70वें मिनट में दूसरा गोल दागा और अपनी टीम को लीड दिला दी।
इनाकी ने एथलेटिक बिल्बाओ को मैच जिताया
इसके बाद 90वें मिनट में एसियर ने गोल दाग एकबार फिर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। एथलेटिक के इनाकी विलियम्स ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल दाग अपनी टीम को स्पेनिश सुपर कप ट्रॉफी जिता दिया। इससे पहले एथलेटिक ने गुरुवार को सेमीफाइनल में रियल मैड्रिड को हराया था। बार्सिलोना ने 2018-19 सीजन के बाद से कोई भी ट्रॉफी नहीं जीता है।