वाहनों में फैंसी नंबर प्लेटों को लेकर परिवहन विभाग ने सघन अभियान चलाया। अभियान में 86 वाहनों के चालान कर पांच को सीज किया। परिवहन विभाग को लगातार वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट लगाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। कईं सरकारी अधिकारियों की ओर से प्रयोग किए जा रहे व्यावसायिक वाहनों में भी सफेद नंबर प्लेट लगाकर संचालन करने की शिकायतें मिल रही है। आरटीओ ने शैलेश तिवारी ने बताया कि टूर एवं ट्रैवल कंपनी के स्वामी को भी नोटिस भेजे गए हैं। संबंधित अधिकारियों से भी अनुरोध किया गया है कि टूर एंड ट्रैवल के मालिक को अपने स्तर से वाहन में नियमानुसार नंबर प्लेट लगाने के लिए निर्देशित करें। चेकिंग में कई वाहनों में पीली नंबर प्लेट की जगह सफेद नंबर प्लेट लगा होना पाया गया। शुक्रवार को एआरटीओ राजेंद्र विराटिया की अगुवाई में चार टीम चेकिंग के लिए लगाई गईं। टीम ने राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड, सहारनपुर रोड, चकराता रोड एवं हरिद्वार रोड पर वाहनों की चेकिंग की। टीम ने 86 वाहनों के चालान किए गए और पांच वाहनों को सीज किया।
अभियान में 67 वाहनों में नियम के अनुसार नंबर प्लेट लगी नहीं मिली। इनका चालान किया गया और तीन व्यावसायिक वाहनों में भी सफेद नंबर प्लेट लगी पाए जाने पर चालान किया गया। वाहन स्वामी को मौके पर ही हिदायत दी गई कि सात दिन के अंदर वाहन में नियमानुसार नंबर प्लेट लगाकर प्रस्तुत करें।