Sat. Nov 23rd, 2024

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को छह विकेट से हराया, 1-1 की बराबरी पर सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मैच को जीत लिया। उसकी जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला नौ जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एलिस पैरी ने नाबाद 34 और कप्तान एलिसा हिली ने 26 रन बनाए। बेथ मूनी ने 20 और ताहलिया मैक्ग्रा ने 19 रन का योगदान दिया। फीबी लिचफील्ड 18 रन बनाकर नाबाद रहीं। एश्ले गार्डनर ने सात रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा के रूप में टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगा। उन्हें किम गर्थ ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। शेफाली एक रन ही बना सकीं। उनके बाद क्रीज पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने नौ गेंद पर 13 रन बनाए। वह किम गर्थ की गेंद पर एलिसा हिली को कैच थमा बैठीं।
स्मृति मंधाना के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा। वह 26 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना को एनाबेल सदरलैंड ने एलिस पैरी के हाथों कैच कराया। उनके बाद हरमनप्रीत कौर भी पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 12 गेंद पर छह रन बनाए। एश्ले गार्डनर की गेंद पर एलिस पैरी ने उनका कैच लिया। ऋचा घोष (23) को जॉर्जिया वेयरहैम ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
पूजा वस्त्राकर नौ रन बनाकर वेयरहैम की गेंद पर आउट हुईं। अमनजोत कौर (चार रन) को एनाबेल सदरलैंड ने ताहलिया मैक्ग्रा के हाथों कैच कराया। दीप्ति शर्मा पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुईं। उन्होंने 27 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम इंडिया को 130 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पांच चौके लगाए। श्रेयंका पाटिल सात रन बनाकर नाबाद रहीं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, तितास साधू, पूजा वस्त्राकर।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली(कप्तान/विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, फीबी लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *