निर्वाचन के लिए तैयार रहें नोडल अधिकारी : डीएम
पिथौरागढ़। नोडल अधिकारी निर्वाचन के लिए तैयार रहें। निर्वाचन कार्य महत्वपूर्ण और समयबद्ध होता है इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात डीएम रीना जोशी ने अधिकारियों से कही। सोमवार को जिला सभागार में हुई बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने संस्थान में कार्यरत कर्मियों की सूची नोडल अधिकारी कार्मिक और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को देने को कहा। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को अपने-अपने मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव के लिए एफएसटी, एसएसटी, एमसीसी और लेखा टीमों का गठन करने को कहा। इसके अलावा नोडल यातायात को निर्वाचन के वाहनों का आकलन करने के निर्देश दिए। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल यातायात को बूथवार रूट चार्ट के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. एसके बर्नवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सीओ नरेंद्र पंत, सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया, एसटीओ वीरेंद्र रावत, ईओ नगर पालिका राजदेव जायसी, ईई जल संस्थान सुरेश जोशी, डीपीआरओ हरीश आर्या और मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा मौजूद रहे।