मुख्य विकास अधिकारी ने किया तहसील का निरीक्षण
कीर्तिनगर। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी मनीष कुमार ने सोमवार को तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को अभिलेखों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने ग्राम पंचायत जिलालगढ़ का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान और निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने तहसील कार्यालय कीर्तिनगर पहुंचकर सभी कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी फाइल और अभिलेखों का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को सभी दस्तावेज और अभिलेखों के साफ सफाई और उचित रखरखाव के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत जिलालगढ़ पहुंचकर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे घर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ खंड विकास अधिकारी सुमनलता आदि मौजूद रहे। संवाद