वरुण तोमर और ईशा सिंह ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, ओलंपिक कोटा भी किया हासिल
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को स्वर्णिम प्रदर्शन किया। बागपत के वरुण तोमर और एशियाड की स्वर्ण पदक विजेता ईशा सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में न सिर्फ स्वर्ण पदक जीते बल्कि पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया। इसके साथ ही निशानेबाजों की ओर से पेरिस ओलंपिक के लिए जीते गए कोटा की संख्या 15 हो गई है। टोक्यो ओलंपिक में भी भारत के 15 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस चैंपियनशिप और और कोटा आने की उम्मीद है, जिससे टोक्यो की रिकॉर्ड संख्या पीछे छूट सकती है। टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले सौरभ चौधरी के ममेरे भाई वरुण ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 586 का स्कोर किया। ठीक इतना ही स्कोर सौरभ ने टोक्यो में किया था। वरुण ने इस दौरान एक सीरीज 100 में से 100 की भी लगाई। वह क्वालिफाइंग में शीर्ष स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। एशियाड पदक विजेता अर्जुन चीमा (579) ने भी फाइनल में जगह बनाई। उज्ज्वल मलिक (575) फाइनल में तो नहीं पहुंचे, लेकिन तीनों ने मिलकर टीम का स्वर्ण पदक देश को जरूर दिलाया। अर्जुन ने फाइनल में 237.3 का स्कोर रजत पदक जीता।