एमडीडीए ने कई स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की
अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को संयुक्त सचिव कुश्म चौहान के निर्देश पर एमडीडीए की टीम ने शिमलाबाईपास, कैलाशपुर, नथुवावाला, नया गांव आदि स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दी। उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध निर्माण व प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती रहेगी। शिमला बाईपास रोड पर मकबूल, इरफान, अरविंद की ओर से लगभग 16 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग की गई थी। इसके अलावा कैलाशपुर रोड में शिक्षक एन्क्लेव, नथुवावाला बाग में नूर हसन व नया गांव मल्हान, शिमला बाईपास में प्रदीप नौटियाल आदि की ओर स 160 बीघे में अवैध प्लॉटिंग की गई थी। ध्वस्तीकरण टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता शैलेंद्र शाह, सुपरवाइजर अजय, सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता प्रिंस कुमार व सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार शामिल रहे।