जिले के खिलाड़ियों को शूटिंग रेंज के निर्माण का इंतजार
चंपावत। जिले में शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ेगा। पूर्व में चयनित भूमि की कार्यवाही और धनराशि स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो सका है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 13 जुलाई 2022 को चंपावत में शूटिंग रेंज बनाने की घोषणा की थी। शूटिंग रेंज के लिए 6617.40 वर्ग फीट जमीन खेल विभाग को देने का प्रस्ताव तैयार किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास की जमीन पर पालिका की अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद खेल विभाग ने खेल निदेशालय को प्रस्ताव भेजा। इसमें प्रथम तल पर इंडोर शूटिंग रेंज का निर्माण और भूतल पर पार्किंग का 496.52 लाख का प्रस्ताव भेजा गया। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास निगम लोहाघाट कार्यदायी संस्था को पहली किस्त के रूप में 40 प्रतिशत के आधार पर 198.60 लाख की धनराशि की स्वीकृति भी प्रदान की गई लेकिन वर्तमान तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। शूटिंग का शौक रखने और शूटिंग खेल के खिलाड़ियों को अब शूटिंग रेंज के निर्माण के शुरू होने का इंतजार करना होगा।