Mon. Apr 28th, 2025

2020:आयुष काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 23 जनवरी तक करें अप्लाई

आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज यानी 19 जनवरी से शुरू करेगी। काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in के जरिए 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

27 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट

AACCC की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग फैसिलिटी 24 जनवरी, 2021 तक उपलब्ध रहेगी। ऐसै में कैंडिडेट्स 24 जनवरी तक अपने पसंद की इंस्टीट्यूट की च्वॉइस भरकर लॉक कर सकते हैं।

वहीं, तीसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट 27 जनवरी को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन के लिए 28 जनवरी से 08 फरवरी के बीच उपस्थित होना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “UG counselling” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरें और लॉगिन करें।
  • जानकारी भरने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *