कूड़ा रिसाइकल प्लांट बनाने के लिए रुसी बाईपास क्षेत्र में तलाशी जमीन
नैनीताल। नैनीताल में कूड़ा रीसाइकिल प्लांट निर्माण के लिए नगर पालिका ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को पालिका प्रशासक, ईओ व राजस्व विभाग की टीम ने रुसी बाइपास क्षेत्र का निरीक्षण कर भूमि की तलाश की। बता दें कि 2019 में नगर पालिका व कुमाऊं विश्विद्यालय के नैनो साइंस एवं नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर की ओर से कूड़ा रीसाइकिल प्लांट की स्थापना के लिए अमृत योजना बनाई थी। योजना में केंद्र की ओर से दो किश्तों में करीब तीन करोड़ का बजट भी मिल चुका था लेकिन ग्रामीणों ने नारायण नगर में प्लांट का विरोध कर दिया था। इस कारण प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतर पाया था। बुधवार को पालिका प्रशासक एसडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, ईओ राहुल आनंद और राजस्व की टीम ने रुसी बाइपास क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने प्लांट निर्माण के लिए स्थान चिह्नित किया। ईओ राहुल आनंद ने बताया कि फिलहाल भूमि खोजी जा रही है। प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।