Tue. Apr 29th, 2025

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के मैच अधिकारियों की लिस्ट जारी, सूची में दो भारतीय

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी अंडर-19 पुरुष विश्व कप के लिए बुधवार को मैच अधिकारियों की घोषणा की जिसमें भारत के दो प्रतिनिधि अंपायर केएनए पद्मनाभन और मैच रैफरी नारायणन कुट्टी भी शामिल हैं। अंडर-19 विश्व कप 19 जनवरी से 11 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के कुल 41 मैच के लिए 16 अंपायरों और चार मैच रैफरियों को चुना गया है। शुरुआती ग्रुप चरण मैच के लिए मैच अधिकारियों की नियुक्ति की पुष्टि कर दी गई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले ईस्ट लंदन मैच में भारत के पद्मनाभन के साथ बोंगानी जेले भी मैदानी अंपायर होंगे। भारत के कुट्टी मैच के रैफरी होंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के फिल गिलेस्पी टीवी अंपायर और जिंबाब्वे के फोर्सस्टर मुतिजवा चौथे अंपायर होंगे। एजेंसी

मैच अधिकारियों की सूची :अंपायर: बिस्मिल्लाह जान शिनवारी, डोनोवन कोच, फिल गिलेस्पी, गाजी सोहेल, मसूदुर रहमान मुकुल, माइक बर्न्स, केएनए पद्मनाभन, रोलैंड ब्लैक, फैसल खान अफरीदी, राशिद रियाज वकार, अल्लाहुदीन पालेकर, बोंगानी जेले, पैट्रिक गस्टर्ड, निगेल डुगुइड, लैंगटन रूसेरे, फोर्स्टर मुतिजवा

मैच रेफरी: ग्रीम लैब्रूय, शैद वाडवल्ला, नारायणन कुट्टी, वेन नून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *