दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन:हिन्दी और पर्यावरण विषय पर किया गया प्रशिक्षण
बड़ी सादड़ी उपखंड के बांसी स्कूल में बुधवार को शिक्षकों की दो दिवसीय कलस्टर कार्यशाला का आयोजन किया गया।दो दिवसीय कार्यशाला में 56 संभागियों ने हिस्सा लिया । आपको बता दे की इस दो दिवसीय कलस्टर कार्यशाला मे हिन्दी ओर पर्यावरण विषय पर दक्ष प्रशिक्षक पुरण शर्मा ओर कमलेश धाकड़ द्वारा उपस्थित 56 संभागीयों को कार्यशाला नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों को नवीन पाठ्यक्रम अनुसार शिक्षण कार्य करवाने का प्रशिक्षण शिविर में बताया गया । इस प्रकार की कार्यशाला से बदलते पाठ्यक्रम से शिक्षकों को अपडेट करना और शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को नवीन पाठ्यक्रम अनुसार शिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षित करना मूल उद्देश्य है । प्रशिक्षण में बोहेडा, पंडेड़ा, अमीरामा, केवलपुरा मुंजवा पारसोली पायरी बांसी महुडा आदि को मिलकर एक कलस्टर के सभी हिंदी और पर्यावरण विषय को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने रुचि पूर्वक भाग लिया ।
स्कूल के संस्था प्रधान विक्रम, पुरण मल, भगवत सिंह शक्तावत, ओम प्रकाश शर्मा, संपत नागदा, महेंद्र सिंह सोलंकी, उदय लाल, कालूलाल सुथार, लालू राम गायरी, बगदी राम डांगी, आरती शर्मा, महेश जैन सहित कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया।