ज्ञान दीक्षित ,विजय भोला और शमशेर सिंह को दिल्ली में मिला सम्मान
दास साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड मुंबई से सम्मानित वरिष्ठ छायाकार ज्ञान दीक्षित को “बेटिया फाउंडेशन” द्वारा नई दिल्ली स्थित तायल फार्म हाउस, दिल्ली में “यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 ” से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रेमी सेन (मुनमुन सेन की बेटी) और डॉ ज्योत्स्ना जैन ने प्रशस्ति पत्र, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । गौरतलब है कि ज्ञान दीक्षित को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है जिसमें प्रमुखतः राष्ट्रीय पुरस्कार, यूनेस्को इंडिया अवार्ड, प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड, ग्लोबल फिल्म इंडिया अवार्ड, छायाकर शिरोमणि सम्मान, पंडित मुखराम शर्मा स्मृति सम्मान, पुलिस प्रशासन द्वारा मेरठ रत्न सम्मान, शाने मेरठ आदि अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके ज्ञान दीक्षित सही मायने में एक कलात्मक एवं सृजनात्मक छायाकार है। जिनके खींचे हुए फोटोज की प्रदर्शनी मेरठ विकास प्राधिकरण की चोपला आर्ट गैलरी में भी लगी हुई है. इसके साथ ही मेरठ के वरिष्ठ समाजसेवी, लेखक और कवि विजय भोला को इनके क्षेत्र में योगदान के लिए और शमशेर सिंह ( पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर) को उनके द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.