अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (एएमसी) में नए साल से कीमोथैरेपी को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया है। अब कैंसर के भर्ती मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क कीमोथैरेपी मिलनी शुरू हो गई है। इससे अल्मोड़ा समेत चार पर्वतीय जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा।
2023 में मेडिकल काॅलेज के कैंसर विभाग में रोग का उपचार शुरू हुआ। अब इस साल से कीमोथैरेपी को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल सिंह और एसआर डाॅ. राहुल कुमार सिंह ने बताया कि अब तब फेफड़े के कैंसर के दो रोगियों, स्तन और खाने की नली के कैंसर के एक-एक मरीज को योजना के तहत निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। डॉ. राहुल ने कहा कि मरीज कैंसर रोग संबंधी किसी प्रकार की जानकारी विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष्मान से कीमोथैरेपी का लाभ मिलना चार जिलों के मरीजों के लिए उम्मीद की किरण है। अब तक महंगे इलाज के लिए महानगरों की दौड़ लगाने वाले रोगियों को इसका फायदा जिले में ही उपलब्ध होगा। -प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज अल्मोड़ा