Wed. Apr 30th, 2025

अधिकारी गंभीरता से करें विकास कार्य : सीडीओ

उत्तरकाशी। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी में विकास की आधारभूत संरचनाओं के लिए अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें। सीडीओ ने स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा, जल संस्थान, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मोरी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किए जाने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण तथा संस्थागत प्रसवों को शतप्रतिशत बढ़ाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए कारगर व प्रभावी उपायों के कार्यों को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक रमेश चंद, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, एसीएमओ डा. विजेंद्र पांगती, सहायक अर्थ संख्याधिकारी दाताराम नौटियाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *