जबलपुर से होकर नागपुर, प्रयागराज, चांदाफोर्ट तक चलेगी तीन नियमित स्पेशल ट्रेनें, इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच 22 जनवरी से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज रूट पर दो ट्रेनों के संचालन को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई। एक ट्रेन जबलपुर से गोंदिया होकर चांदा फोर्ट (बल्लारशाह) तक जाएगी। वहीं दूसरी ट्रेन रीवा से वाया जबलपुर होकर इस रूट से नागपुर के इतवारी स्टेशन तक जाएगी। दोनों ट्रेन 20 डिब्बे की होगी। इटारसी से प्रयागराज के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन को अब स्पेशल एक्सप्रेस के तौर पर चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 22 जनवरी से चलेगी और 53 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। तीनों ही ट्रेन नियमित संचालित होगी।
चांदा फोर्ट व नागपुर ट्रेन को मिली मंजूरी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से चांदा फोर्ट (बल्लारशाह) और रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए जल्द ही दो नई यात्री ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है। ये ट्रेन जबलपुर से मदन महल, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होकर जाएगी। जबलपुर से चांदा फोर्ट, जो कि बल्लारशाह से 10 किमी की दूरी पर है के लिए 16 डिब्बे की ट्रेन होगी।
जबलपुर-चांदा फोर्ट की ये होगी टाइमिंग
यह जबलपुर से सुबह 5.15 बजे से चलकर 8.45 बजे नैनपुर 10.30 बजे गोंदिया होकर दोपहर 1.50 बजे चांदा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में भी यह ट्रेन चांदा फोर्ट से दोपहर 2.50 बजे चलकर उक्त मार्ग से रात 11.25 बजे जबलपुर आएगी।
रीवा से वाया जबलपुर-गोंदिया होकर नागपुर
रीवा से नई एक्सप्रेस ट्रेन रोज शाम 5.20 बजे चलकर जबलपुर में रात 9.40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन नैनपुर, गोंदिया होकर सुबह 7.25 पर इतवारी (नागपुर) स्टेशन पहुंचेगी। 20 कोच की ये ट्रेन हर शाम 6.30 बजे चलकर सुबह 4 बजे जबलपुर और सुबह 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी।
इटारसी-प्रयागराज छिवरी 22 जनवरी से
रेलवे बोर्ड ने इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच 22 जनवरी से स्पेशल डेली ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि ट्रेन 01117-01118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी। इस गाड़ी में 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 14 कोच होंगे।
इटारसी-प्रयागराज ट्रेन की टाइमिंग ये होगी
इटारसी से ये ट्रेन शाम 5.40 बजे रवाना होकर रात 11.40 बजे मदनमहल स्टेशन पहुंचेगी। 11.55 बजे ट्रेन जबलपुर पहुंचेगी। वहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे रवाना होगी। अगली सुबह 9.55 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। वहीं प्रयागराज छिवकी से यह ट्रेन प्रतिदिन रात 8.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं 5.58 बजे मदनमहल पहुंचेगी। वहीं 11 बजे इटारसी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन दोनाें दिशाओं में गुर्रा, सोनतलाई बागरातवा, गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सालीचौका, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, घाटपिंडरई, बेलखेड़ा, करकबेल, श्रीधाम, बिक्रमपुर, भिटौनी, भेड़ाघाट, मदन महल, जबलपुर, आधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, डुंडी, सलीमनाबाद, निवार, कटनी, पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, मैहर, उंचेहरा, लगरगवां, सतना, सगमा, जैतवारा, चितहरा, मझगवा, टिकरिया, मारकुंडी, मानिकपुर, पनहाइर्, डभौरा, कैटया डांडी, बरगढ़, मंझियारी, शंकरगढ़, लोहगरा, मदरहा, जसरा, इरादतगंज, स्टेशनों पर रुकेगी।