पिथौरागढ़। खेल निदेशालय के सौजन्य और जिला बास्केटबाल संघ पिथौरागढ़ और जिला खेल कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून ने जीत लिया है। देहरादून की टीम ने अंडर-17 बालक वर्ग और ओपन बालिका वर्ग में प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से बालक और बालिका वर्ग की आठ-आठ टीम ने हिस्सा लिया था। बृहस्पतिवार को स्टेडियम में हुए फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी और जिला बास्केटबाल संघ पिथौरागढ़ के अध्यक्ष उमेश महर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में देहरादून ने रामनगर की टीम को 61-42 अंकों से पराजित किया। इसी तरह ओपन बालिका वर्ग के फाइनल में देहरादून और पिथौरागढ़ को 30-22 अंकों से हराया। विजेता और उप विजेता दोनों टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका अंकुश रौतेला, सावन महरोत्रा, गोविंद सिंह परिहार, करन शर्मा, संदीप कुमार, सुभाष पांडेय, केशर सिंह, योगेश कुमार, अभिषेक खोलिया और संजय रावत ने निभाई। समापन अवसर पर थियेटर फॉर एजुकेशन इन मास सोसायटी की टीम की बालिकाओं ने टीम लीडर मुकुल चंद्र पाठक के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान जिला बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष पंकज पांडे, सचिव हरीश सिंह दिगारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र सिंह जेठी, प्रकाश जंग थापा, बास्केटबाल प्रशिक्षक सतीश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगत सिंह महरा, पूर्व बास्केटबाल खिलाड़ी मदन शाही, संजय सिंह रावत, योगेश कुमार, केशर सिंह आदि थे।