चंपावत। जिले में फरवरी में होने वाले चुनावों को लेकर दुग्ध संघ की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसमें पांच फरवरी को दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी के सदस्यों और छह फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। डेयरी विकास विभाग की ओर से निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण तय करने के बाद अब चुनाव प्रक्रिया का सिलसिला शुरू हो गया है। चंपावत जिले के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए 108 समितियों के समिति अध्यक्ष प्रतिभाग करेंगे। इसमें किमतोली में 14, खेतीखान में 12, धरौज में 17, धौन 10, पाटी में 15, मंच में 10, मानेश्वर में 11, ललुवापानी में सात, लोहाघाट में 12 समितियों के अध्यक्ष पांच फरवरी को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव करेंगे। किमतोली और खेतीखान सीट महिला और धरोंज सीट एससीएसटी के लिए आरक्षित की गई है। छह फरवरी को जिले के नौ प्रबंध कमेटी सदस्य अध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे। चुनाव की निर्धारित तिथि में ही नामांकन से लेकर मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होंगी।
डेरी विकास की ओर से निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण सूची जारी होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पांच और छह फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे। पांच को प्रबंधन कमेटी के चुनाव जबकि छह फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया जाएगा।
सुनील अधिकारी, सहायक निदेशक डेयरी विकास, चंपावत।