आयुष्मान कार्ड योजना गरीबों के लिए बनी वरदान
टनकपुर (चंपावत)। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड गरीब असहायों के लिए वरदान बन रहा है। टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में जुलाई 2022 से शुरू हुई निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा में 2344 मरीज ने उपचार कराया। जिसमें 2341 मरीज डिस्चार्ज हुए। सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि दिसंबर 2023 तक स्टेट हेल्थ अथॉरिटी से क्लेम करने पर चिकित्सालय को एक करोड़ नौ लाख सात हजार 740 रुपये प्राप्त हुए। अभी तीन माह का क्लेम चिकित्सालय को नहीं मिला है। बताया कि चिकित्सालय में बने आयुष्मान कार्ड सेंटर में अब तक 5127 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।