भारत की रिकॉर्डतोड़ जीत से बेहद खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, इन दो खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश दिखे। हिटमैन 14 महीने बाद इस प्रारूप में वापसी के बाद से कुछ खास नहीं कर सके हैं, लेकिन युवा खिलाड़ियों को परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करता देख उन्हें गर्व हो रहा है। दूसरे टी20 के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में उन्होंने कुछ खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। साथ ही युवा खिलाड़ियों के किरदार पर भी बातचीत की। मैच के बाद रोहित ने अपने 150वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के मुकाम को हासिल करने पर कहा- यह बहुत अच्छा अहसास है। यह एक लंबी यात्रा रही है जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। मैंने यहां बिताए हर पल को संजोकर रखा है।’ खिलाड़ियों के रोल पर कप्तान ने कहा- हम जो करना चाहते थे, उसे लेकर हम स्पष्ट थे। सभी को बहुत स्पष्ट संदेश था और जब आप ऐसा प्रदर्शन देखते हैं, तो आप वास्तव में गर्व महसूस कर सकते हैं। इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन वास्तव में वहां जाना और उस तरह से खेलना एक गर्व की अनुभूति है। पिछले दो मैचों में हमने बहुत सारे बॉक्स टिक किए हैं।