Fri. May 2nd, 2025

एसएसपी और एसडीएम भी उतरे मैदान में

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम ने त्रिवेणीघाट और आसपास के गंगा तटों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें लोगों को अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक किया गया। गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी स्वच्छता का संकल्प लिया। सोमवार को पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से त्रिवेणीघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब तीन कुंतल से अधिक कचरा एकत्रित किया और डंपिंग ग्राउंड भेजा। पीटीसी नरेंद्रनगर के करीब 300 प्रशिक्षु भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। गंगा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता का संकल्प लिया।एसएसपी और ऋषिकेश एसडीएम योगेश मेहरा ने अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीएम मोदी स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं। इसलिए पुलिस भी स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रही है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि गंगा तट के निकट मलिन बस्तियों में जाकर नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम लोगों को जागरूक करेगी। इस दौरान एसपी ग्रामीण लोकजित सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट, दर्शन सिंह काला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *