श्रीदेव सुमन विवि ने शिक्षको के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 14 फरवरी तक विवि की वेबसाइट पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। श्रीदेव सुमन विवि ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि प्रशासन की ओर से शिक्षकों के रिक्त 45 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। विवि प्रशासन ने बताया कि योग्य अभ्यर्थी 14 फरवरी तक विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 फरवरी से 28 फरवरी तक सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रति व आवेदन शुल्क की डिमांड ड्राफ्ट विवि के मुख्यालय में जमा करना होगा। आवेदन शुल्क एससी/एसटी वर्ग के लिए एक हजार व सामान्य तथा ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए दो हजार रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं विवि प्रशासन ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 32 पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखंड को भेज दिया है। विवि प्रशासन का कहना है कि इन पदों पर भी जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
प्रोफेसर के 11, एसोसिएट प्रोफेसर के 11, असिस्टेंट प्रोफेसर के 22 व पुस्तकालय अध्यक्ष के एक पद पर होगी भर्ती।
शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थी 14 फरवरी तक विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रिक्त 31 पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग उत्तराखंड को भेजा गया है। – केआर भट्ट, कुलसचिव, एसडीएस विविI