Sat. May 3rd, 2025

तो खेल विभाग संभालेगा डीएसए मैदान का जिम्मा

नैनीताल। डीएसए मैदान में नियमों की अनदेखी पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार मैदान का जिम्मा जिला खेल विभाग को देने की तैयारी है। मंगलवार को पालिका की ओर से खिलाड़ियों की बेहतरी समेत अन्य मुद्दों पर बुलाई बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है। बैठक में जिला क्रीड़ा संघ, खेल संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। ब्रिटिश शासन के दौरान पोलो आदि खेलों के प्रसिद्ध मैदान में क्रीड़ा गतिविधियों के लिए जिला क्रीड़ा संघ (डीएसए) का गठन हुआ था लेकिन पालिका से मिली लीज का नवीनीकरण नहीं हो पाया। लगभग दो दशक पूर्व लीज समाप्त हो गई। इधर बीते दो वर्ष से बिना नवीनीकरण के संस्था चल रही थी। इससे संबद्ध संस्थाओं का तो पंजीकरण तक नहीं था। बीते साल अगस्त में संस्था का पंजीकरण और नवीनीकरण हुआ। डीएम के आदेश पर पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी को एक माह में क्रीड़ा संघ के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई। इधर, जिला खेल विभाग ने मल्लीताल मैदान में उन्हें भी खेल की जिम्मेदारी व प्रबंधन के लिए आवेदन दिया है। इसी क्रम में प्रभारी ईओ और प्रशिक्षु आईएएस राहुल आनंद ने बैठक बुलाई है। ईओ राहुल आनंद का कहना है कि डीएम के आदेश पर खेल संस्थाओं के साथ ही मैदान का उपयोग करने वाली संस्थाओं समेत जन प्रतिनिधियों और अन्य की बैठक में खिलाड़ियों की बेहतरी और मैदान के प्रबंधन पर चर्चा होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *