कुमाऊं कमिश्नर ने इन आठ कमरों का किया निरीक्षण, इस बात पर जताई नाराजगी; 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को नैनीताल के समीप ताकुला गांव स्थित निर्माणाधीन एस्ट्रो पार्क और गांधी ताकुला आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एस्ट्रो पार्क में बन रहे 8 कमरों और होटल का निरीक्षण किया। बताया कि 2021-22 में पैसा आवंटन कार्यदाई मंडी संस्था को दे दिया था, लेकिन कार्यदाईं संस्था के कार्य में लापरवाही देखने को मिल रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर 15 दिन में कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने की बात कही। उन्होंने गर्मियों के सीजन से पहले निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे सीजन के समय पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके बाद आयुक्त ने गांधी ताकुला आश्रम का निरीक्षण किया। बताया कि आश्रम एडीबी की फंडिंग से कुछ साल पहले बना था, जो वर्तमान में पर्यटन विभाग को हस्तान्तरित किया गया। इस दौरान उन्होंने पार्क में साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। परिसर के भीतर बेहतर रख रखाव की बात कही। व्यू पाइंट के आसपास घास और झाड़ियों का कटान और विद्युत तार को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम को जल्द सुचारु करने की बात कही, कहा कि यह आश्रम एक धरोहर है।