Fri. May 2nd, 2025

बीडीसी में योजना से पानी नहीं आने की समस्या उठाई

भटवाड़ी (उत्तरकाशी)। क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क के प्रतिकर, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि से संबंधित समस्याएं उठाई। उन्होंने मांडो किशनपुर पेयजल पंपिंग योजना से अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की समस्या रखी। इस पर प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ जय किशन ने जल संस्थान को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को ब्लाॅक सभागार में ब्लाॅक प्रमुख भटवाड़ी विनिता रावत की अध्यक्षता और प्रभारी डीएम व सीडीओ जयकिशन की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई, जिसमें ग्राम प्रधान मानपुर धर्मेंद्र भंडारी ने मानपुर-किशनपुर सड़क प्रतिकर के भुगतान व मांडो-किशनपुर पेयजल पंपिंग योजना से अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की समस्या उठाई। ग्राम प्रधान दिलसौड़ श्यालिक राम भट्ट ने बरसात के समय बंदरकोट में भूस्खलन व डांग-पोखरी सड़क निर्माण जैसी समस्याएं रखी l ग्राम प्रधान अगोड़ा ने घाराट नामे तोक में ट्रॉली एप्रोच के सुधारीकरण की मांग की। सिरोर ग्राम प्रधान रतन सिंह राणा ने सदन में अतिक्रमण की समस्या उठाई।
सदन में विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क प्रतिकर भुगतान व डंपिंग जोन, गंगोत्री यात्रा पड़ाव के मुख्य मार्ग गंगनानी में नारदाना, राशन कार्ड आदि जैसे मूलभूत समस्याएं भी सदन में रखी। बैठक में डीडीओ सुधा तोमर, बीडीओ अमित ममगाईं, जेष्ठ प्रमुख मनोज रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, डीएसओ संतोष भट्ट, डीपीआरओ सीपी सुयाल, ईई पीएमजीएसवाई आशीष भट्ट, प्रदेश महामंत्री प्रधान संगठन प्रताप रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *