Fri. May 2nd, 2025

नेशनल हाईवे का निर्माण शुरू, जाम में फंसे वाहन

रुद्रपुर। नेशनल हाईवे 87 में अधूरे छोड़े गए निर्माण को लंबे समय बाद पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग पर जिला अस्पताल जाने के लिए सड़क पार करने के दौरान हादसे हो रहे थे। तकरीबन 300 मीटर ऊंची-नीची सड़क को अब समतल कर उस पर सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी। इस दौरान जाम में वाहन चालक फंसे रहे और यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी। डीडी चौक से हल्द्वानी को जाने वाले एनएच 87 मार्ग पर जिला अस्पताल के सामने करीब 300 मीटर निर्माण अधूरा पड़ा था। एक तरफ लगभग तीन किलोमीटर सीमेंटेड सड़क है। दूसरी लेन में जिला अस्पताल के सामने 300 मीटर का हिस्से में पुरानी सड़क पर यातायात चल रहा है। इससे एक तरफ ऊंची और दूसरी तरफ सड़क नीची हो गई। इस वजह से सड़क पार करने के दौरान यहां हादसे हो रहे थे। कई बार जिला अस्पताल आने वाले मरीजों के वाहन इस मोड़ पर पलट चुके हैं। एनएचएआई की ओर से अधूरे निर्माण को पूरा किया जा रहा है। मंगलवार को विभागीय टीम ने सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोककर कार्यदायी कंपनी के जरिये कार्य शुरू कराया। एनएचएआई के परियोजना निदेशक विकास मित्तल ने बताया कि सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इससे जिला अस्पताल आने वाले मरीजों या फिर हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *