खटीमा में शीतलहर और गलन से जनजीवन प्रभावित

खटीमा। सीमांत क्षेत्र खटीमा में बुधवार को शीतलहर और गलन से जनजीवन प्रभावित रहा। न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड 4.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अधिकांश लोग रजाई में दुबके रहे। खटीमा में सुबह तड़के से ही हल्का कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी रही। गलन के साथ शीतलहर चलने से आमजन जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। दिनभर धूप न खिलने से अधिकांश लोग घरों से बाहर भी नहीं निकले। खटीमा मुख्य चौक, खटीमा उप जिला अस्पताल, बस स्टॉप, कंजाबाग चौराहे, शहीद स्मारक गेट समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लोग अलाव तापते दिखे। मौसम वैधशाला थारू जीआईसी के प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि शाम को तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।