Sat. May 3rd, 2025

पर्यावरण मित्रों और नाला गैंग की बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर प्रबंधन ने पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति बायोमेट्रिक तरीके से लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अभी तक केवल ऑफिशियल कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था थी लेकिन पहली बार ऐसा किया गया है कि नाला गैंग और पर्यावरण मित्रों के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए नगर निगम के आसपास के चार वार्डों में यह व्यवस्था की गई है। बताया कि कई बार शिकायतें मिल रही थीं कि जो पर्यावरण मित्र समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं। उन्होंने सभी पर्यावरण मित्रों से व्यवस्था में सहयोग करने को कहा है। बताया कि अगले चरण में सभी 40 वार्डों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। पांच जगह मशीनें लगेंगी जहां नजदीकी वार्डों के पर्यावरण मित्र और नाला गैंग के सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *