Sat. May 3rd, 2025

सिंगटाली मोटरपुल निर्माण : लोनिवि ने ड्राइंग तैयार की, डिजाइन के बाद बनेगी डीपीआर

सिंगटाली मोटरपुल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने पुल की ड्राइंग तैयार कर ली है। अब पुल का पूरा डिजाइन बनाना शुरू कर दिया है। 15 फरवरी तक इसका कार्य पूरा कर फिर डीपीआर बनाई जाएगी। हालांकि, डिजाइन का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा होना था। निर्धारित समय पर यह कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों में पुल के इंतजार के साथ आक्रोश भी बढ़ रहा है। लोक निर्माण विभाग करीब एक साल से श्रीनगर गढ़वाल से सिंगटाली बाजार से आगे मोड़ पर मोटरपुल के निर्माण के लिए सर्वे कर रहा है। यहां पीडब्ल्यूडी को आर्च ब्रिज बनाना है। एक साल का समय पूरा होने के बाद पीडब्ल्यूडी पुल की डीपीआर (विस्तृत परियोजना आख्या) तैयार नहीं कर पाया। अधिकारियों की मानें तो पुल की ड्राइंग फाइनल हो गई है। आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों ने पुल के पौड़ी की ओर (ढांगूगढ़ की साइड) सुरंग बनाने का सुझाव दिया है। इस साइड जो खड़ी चट्टान है वह स्लाइडिंग वाली बताई गई है। अब लोनिवि सुरंग बनाने को लेकर विचार कर रहा है। इस मोटरपुल की लंबाई करीब 136 मीटर होगी। पुल डबल लेन का होगा। पुल के दोनों किनारों के नीचे आर्च होगा। मध्य भाग में पुल सीधा आगे जुड़ेगा। पुल की डिजाइन 15 फरवरी तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। मोटरपुल का निर्माण काम लंबा खींचने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
मोटरपुल की ड्राइंग, डीपीआर बनाने के दौरान पीडब्ल्यूडी नए-नए बहाने बनाकर पुल निर्माण को लंबा खींच रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। – उदय सिंह नेगी, अध्यक्ष, सिंगटाली मोटरपुल संघर्ष समिति
सिंगटाली मोटरपुल का डिजायन बनाने का काम चल रहा है। यह काम 15 फरवरी तक पूरा होगा। उसके बाद डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चलेगी। डीपीआर बनाने के बाद शासन को भेजी जाएगी। – किशोर कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि श्रीनगर गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *