जिले में 1677 आंगनबाड़ी के 1.10 लाख बच्चों को एक सप्ताह में मिलेगी यूनिफॉर्म
जिले के 1677 आंगनबाड़ी केंद्रोंमें पढ़ने वाले 3 से 6 आयुवर्ग केबच्चों को अगले 7 दिनों मेंयूनिफॉर्म मिल जाएगी। जिलामुख्यालय पर इन बच्चों कीयूनिफार्म के पैकेट पहुंच गए हैं,जिनका एक-दो दिन मेंसीडीपीओ के माध्यम सेआंगनबाड़ी केंद्रों को वितरणकिया जाएगा। जिले मेंआंगनबाड़ी में करीब 1.10 लाखबच्चे पंजीकृत हैं।महिला एवं बाल विकास विभागके उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र शेखावतने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवंमिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शालापूर्व शिक्षा के अंतर्गत पंजीकृत 3 से6 वर्ष के बच्चों को यूनिफॉर्म दीजाएगी। उल्लेखनीय है कि गतबजट घोषणा के अनुसार इनयूनिफार्म का वितरण किया जाएगा।चुनावी आचार संहिता लगने केकारण ये पूर्व में वितरित नहीं होसकी। जो अब वितरित की जाएगी।प्रत्येक बच्चे को दो-दो सेट मिलेंगे।बच्चों को बैंगनी कलर की टी शर्टएवं काले रंग की पेंट दी जाएगी।आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 3 से 4वर्ष, 4 से 5 वर्ष एवं 5 से 6 वर्षके बच्चों को यूनिफॉर्म वितरितहोगी।