किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, 11वें दौर की वार्ता आज
दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर अब तक 10 दौर की वार्ता हो चुकी है और शुक्रवार को 11वें दौर की वार्ता होने जा रही है, लेकिन सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछली बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक रोकने के लिए तैयार है। इसके बाद उम्मीद जगी थी कि गतिरोध खत्म हो जाएगा, लेकिन गुरुवार की बैठक के बाद एक बार फिर किसानों का अड़ियर रवैया सामने आया। किसान संगठनों ने बैठक कर तय किया कि उन्हें तीनों कानूनों को वापस लेने से कम कुछ भी मंजूर नहीं। किसान संगठनों के इस फैसले के बाद सरकार में हलचल बढ़ गई है। बीती रात कृषि मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की।
ट्रैक्टर मार्च पर भी अड़े किसान, आज भी होगी बैठक
26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को लेकर भी किसान अड़े हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। दिल्ली पुलिस चाहती है कि किसान दिल्ली से सटी सीमा पर ट्रैक्टर मार्च निकाल लें, वहीं किसान जिद्द पकड़कर बैठे हैं कि जो करेंगे, दिल्ली में करेंगे।