सहकारिता, उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सहकारी समितियों के माध्यम से युवाओें को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। बुधवार को चंपावत जा रहे कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत अमाऊं स्थित पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा गणेश ठकुराटी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दावा कि भाजपा फिर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीट जीतेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है। सहकारिता मंत्रालय के अस्तित्व में आने के बाद दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सार्वजनिक स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार हो रहे हैं। वहां पर भाजपा जिला मंत्री भुवन जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मनराल, दीपा भाटिया, नीरू खोलिया, गीता ठुकराठी आदि थे।