Tue. Apr 29th, 2025

हल्द्वानी में तैयार होंगे निशानेबाज, बनेगी शूटिंग रेंज

हल्द्वानी। राज्यवर्धन राठौर, जसपाल राणा, अभिनव बिंद्रा और मनु भाकर को देखकर शूटिंग के खेल में कॅरिअर बनाने का सपना देख रहे कुमाऊं के युवाओं को जल्द तोहफा मिलने जा रहा है। खेल विभाग हल्द्वानी में शूटिंग रेंज बनवाएगा। फरवरी से इसका काम शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में कुमाऊं के युवाओं को अब निशानेबाजी सीखने के लिए देहरादून या दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। प्रदेश में अभी देहरादून में ही मानक के अनुसार शूटिंग रेंज बनी है। खेल विभाग ने राष्ट्रीय खेलों के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर देहरादून में ही नई शूटिंग रेंज बनायी है। मगर कुमाऊं अभी तक कोई शूटिंग रेंज नहीं है। दरअसल शूटिंग का खेल काफी महंगा है और इसके लिए इंडोर स्टेडियम में रेंज बनायी जाती है, इसलिए खेल विभाग ने अब गौलापार में निर्माणाधीन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए 12 लाख रुपये के खर्च का अनुमान है। विभाग के अनुसार, यहां बने बहुद्देशीय हॉल में 10 मीटर प्रतिस्पर्धा की शूटिंग रेंज का निर्माण किया जाएगा। इसमें 10 मीटर एयर पिस्टल और एयर राइफल के इवेंट आयोजित हो सकेंगे।

गौलापार स्टेडियम में बने इंडोर स्टेडियम में शूटिंग रेंज बनायी जाएगी। इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है। हॉल में वुडन वर्क के साथ ही शूटिंग संबंधी काम होंगे। फरवरी में शूटिंग रेंज का काम शुरू हो जाएगा।

-राशिका सिद्दीकी, सहायक निदेशक खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *